चकरोड पर अवैध कब्जे के आरोप में गुरुवार को तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंड नाथ मिश्रा): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में चकरोड पर अवैध कब्जे के आरोप में गुरुवार को तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक लेखपाल रामलोटन ने अहरौरा गांव में चकरोड नम्बर 105 की 0.0250 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बंध में उपजिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।

एसडीएम अतिक्रमण के मामले को लेकर गम्भीर हो गए।उन्होंने कोतवाली में आवश्यक कार्यवाही के लिए संस्तुति की। गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर लेखपाल रामलोटन ने बताया कि अहरौरा ग्राम पंचायत निवासी बृजेश देव पांडेय व राजेश देव पांडेय उर्फ सुरेश देव पांडेय और उनके पिता नारायण देव पांडेय ने गांव में चकरोड की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर कच्चा मकान बना रखा है। जिससे आमजनमानस का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। और ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है।इस मामले में गुरुवार को लेखपाल रामलोटन की तहरीर पर अहरौरा ग्राम पंचायत निवासी बृजेश देव पांडेय व राजेश देव पांडेय उर्फ सुरेश देव पांडेय पुत्रगण नारायण देव पांडेय और नारायण देव पांडेय पुत्र विनायक देव पांडेय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

Translate »