खण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित शिक्षक/शिक्षामित्रों का वेतन/मानदेय किया अवरुद्ध

बगैर सूचना 22 अक्टूबर से लापता शिक्षक को किया निलम्बित

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के आधा दर्जन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान चेतना विद्यालय पर एक शिक्षक मौजूद मिले जबकि दूसरे चिकित्सीय अवकाश पर थे,बधारू टोला विद्यालय पर शिक्षा मित्र एवं एक शिक्षक मौजूद मिले जबकि धीरेंद्र प्रताप सिंह नामक शिक्षक 22 अक्टूबर से बगैर सूचना गायब मिले जिन्हें निलंबित कर दिया प्राथमिक विद्यालय पोथी पाथर के सा.अध्यापक भी लापता मिले जिनका वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया प्राथमिक विद्यालय तेंदू ड़ार के शिक्षा मित्र के लापता मिलने पर मानदेय अवरुद्ध कर दिया प्राथमिक विद्यालय झिल्ली महुआ की प्रधानाध्यापिका सुगीता कुमारी द्वारा कम्पोजिट ग्रांट में व्यय की गई धन राशि के संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत न करने के आरोप में अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया गया खंड शिक्षा अधिकारी के उक्त कार्रवाई से विकास खंड क्षेत्र के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं व शिक्षामित्रों में हड़कंप की स्थिति बन गई

Translate »