सोनभद्र। आदिवासी नेता रामप्यारे पनिका की 21 वीं पुण्य तिथि सलाम सोन संस्था के तत्वावधान में रावर्ट्सगंज स्थित युग शांति शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी पं चन्द्रकान्त शर्मा की अध्यक्षता व राष्ट्रपति पुरष्कार प्राप्त शिक्षक , साहित्यकार व शिक्षाविद ओम प्रकाश त्रिपाठी के मुख्यआतिथ्य में मनायी गयी।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष व डीसीसी महासचिव धीरज पाण्डेय ने किया तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत सलाम सोन संस्था के सचिव राजेश द्विवेदी व कार्यक्रम का संयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने किया इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने स्व० राम प्यारे पनिका के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद के विकास में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता जिले के विकास को लेकर किया गया उनका प्रयास मील का पत्थर साबित हुआ है वर्तमान समय मे नेताओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव संगीता श्रीवास्तव, सुशील पाठक, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, जगदीश मिश्रा, अमरेश पाण्डेय, बृजेश तिवारी, विशिष्ट कुमार चौबे, एनएसयूआई के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, नफीस अहमद, नन्द किशोर विश्वकर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, आकाश वर्मा, मृदुल मिश्रा, रामेश्वर शुक्ला, ओम प्रकाश तिवारी, शिव प्रकाश शुक्ला ‘धारे’, रामजी दुबे, रामेश्वर यादव, राधेश्याम पटेल ‘सिंटू’ , गणेश विश्वकर्मा, अनवर हसन, डॉ शिवा जी, कमलेश ओझा, आकाश गौतम, मनीषा यादव समेत जिले के कांग्रेसजन व छात्र, छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।युग शान्ति शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने रंगोली बनाकर पर्यावरण बचाने का दिया सन्देशसोनभद्र। सोनभद्र जिले के सृजनहार पूर्व सांसद स्व० रामप्यारे पनिका की पुण्यतिथि पर युग शांति शिक्षा निकेतन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न टोलीयों में साथ मिलकर विविध रंगों से भिन्न- भिन्न आकृतियों की रंगोली के माध्यम से उल्लास, प्रेम, सौहार्द सादगी व सद्भाव पूर्वक देश व समाज को दिशा देने के साथ ही वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया।
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 12 की सपना, सिमरन व आँचल को प्रथम स्थान, कक्षा 11 नन्दनी, संजना, चारु, प्रीति द्वितीय तथा कक्षा 10 की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी के साथ उत्साही बच्चों को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया।