लीलासी में धारदार धारदार हथियार सामने रख कर वन भूमि पर कब्जा

— प्रभागीय वनाधिकारी ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी /पंकज सिंह)

म्योरपुर रेंज के लीलासी ठेमा नदी के पास वन भूमि का मामला

म्योरपुर वन रेंज के लीलासी स्थित ठेमा नदी के बगल में कथित वन भूमि कब्जा करने वालो का अगुआ धारदार हथियार बलुआ रख कर प्रतिदिन वन भूमि पर कब्जा कर रहा है जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी खौफ का माहौल है।वन रक्षक विद्या पांडेय ने बताया कि वह वहां पर इसी कारण कब्जा करने से मना करने नही जा पा रहे है। और कब्जा बढ़ता ही जा रहा है।मामले को लेकर प्राभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।और मांग कि है कि कब्जा खाली कराने में प्रशासनिक मदद की जाए।फील हाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग पल पल की खबर जरूर रख रहा है और जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहा है।वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने बताया कि वन रक्षक और वाचर को सुरक्षा की दृष्टि से कब्जे वाले जगह पर जाने से मना कर दिया गया है।स्तानीय लोगो का कहना है कि जब तक लीलासी मे पी एस सी कैम्प था तब तक किसी ने वन भूमि पर कब्जे की कोसिस नही की लेकिन पी एस सी के हटते ही अवैध कब्जा करने वाले सक्रिय हो गए है।

Translate »