नोडल अधिकारी ने उप निदेशक कृषि कार्यालय परिसर में नव निर्मित मल्टी परपज सीड स्टोर का किया निरीक्षण

सोनभद्र।मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने वृहस्पतिवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय परिसर में नव निर्मित मल्टी परपज सीड स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नव निर्मित मल्टी परपज सीड स्टोर का निर्माण एजेन्सी समाज कल्याण निर्माण निगम के द्वारा 83 लाख 66 हजार की रकम से किया गया।

उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को सहेजा कि नव निर्मित मल्टी परपज सीड स्टोर का तकनीकी जॉच टीम बनाकर डीपीआर से मिलान करते हुए कराया जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद समाज कल्याण निर्माण निगम के अधिकारियों को सहेजते हुए कहा कि मानक के अनुरूप सभी कार्यों को पूरा करते हुए सीड स्टोर को इस्तेमाल में लाने के लिए अग्रेतर कार्यवाही कर ली जाय। इस मौके पर मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »