कृषि विभाग की योजनाओं का नोडल अधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

सोनभद्र।मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने वृहस्पतिवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय परिसर में कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया और कहा कि किसान सम्मान निधि के तीसरी क़िस्त को पात्र किसानों के खाते में शत-प्रतिशत भेजा जाय।

उन्होंने कृषि संसाधनों व कृषि विभाग में रिक्त पदों को भरे जाने सम्बन्धी मांग पत्र को जिलाधिकारी स्तर से शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फसलों के अपशिष्ट/पराली को न जलाये जाने पर ध्यान रखें और किसी भी हाल में पराली न जलाये जाने प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि सोनलिफ्ट कैनाल सिंचाई सिस्टम को क्रियाशील रखने के लिए सभीआवश्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाय। उन्होंने नहरों का संचालन समय से करने, किसानों को रवि फसल के लिए वैज्ञानिक/प्रमाणित बीज मुहैया कराने, उर्वरक व कीट नाशक रसायन की उपलब्धता सुनिश्चित के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।इस मौके पर मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »