वन विभाग की कार्रवाई से मोटर मालिकों में मचा हडकंप

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)बिती रात प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा के नेतृत्व में डाला रेंज अंतर्गत गस्त के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा ट्रके बिना MM 11 के परिवहन करते हुये पकड़ कर वन कैंपस में खड़ी करा दिये जिससे मोटर मालिकों व ट्रांसपोर्ट व्यवसायों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा बिना परमिट के गिट्टी बालू परिवहन कर रहे वाहनों पर

लगातार कार्यवाही जारी है इसी के क्रम में बिती रात प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गस्त के दौरान जुगैल रेंज, ओबरा रेंज व डाला रेंज से 6 हाईवा ट्रक, 2 टीपर व एक टीयुवी फोरविलर जो कि वाहनों को पास कराने में शामिल थी के साथ ही दो चालकों को पकड़कर वन अधिनियम 5/26 व 41/42 खनिज परिहार

अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। वहीं वन विभाग के इस कार्यवाही से मोटर मालिकों व ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया गौरतलब है कि इन दिनों भारी पैमाने पर बिना परमिट की गाड़ियों द्वारा बालू व गिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है इस बाबत वन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है बावजूद इसके इस पर लगाम नहीं लग पा रहा वहीं बिना परमिट के परिवहन कर लोग मालामाल हो रहे हैं। देखना होगा कब तलक इस पर पूर्ण रूप से लगाम लग पाता है। गस्त के दौरान एसडीओ ओबरा राजेश वर्मा, चोपन एसडीओ जे पी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी डाला आर के पी सिंह, डिप्टी रेंजर डाला अनिल सिंह, वन सुरक्षा प्रभारी तेज प्रताप सिंह, वन दरोगा इंदल मौर्य, वन दरोगा रमाशंकर त्रिपाठी, वन दरोगा दिनेश यादव, वन रक्षक सुदर्शन प्रसाद आदि लोग शामिल रहे।

Translate »