जनार्दन पांडेय की रिपोर्ट
मुंबई।चुनावी राजनीति में पदार्पण करते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुंबई में वरली विधानसभा सीट से जीत दर्ज की। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।ठाकरे परिवार से कोई चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य 29 वर्षीय आदित्य ने राकांपा के अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी सुरेश माने को 70,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया।चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आदित्य ठाकरे ने कई रोडशो किए थे और पैदल मार्च निकाले थे। उन्होंने आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटने तथा मुंबई की नाइटलाइफ जैसे मुद्दे उठाए थे।युवा शिवसेना नेता ने अपने प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को ‘‘विकास का मॉडल’’ बनाना चाहते हैं।उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में गैर-मराठी मतदाताओं तक भी पहुंच बनायी थी। साथ ही शिवसेना लने महाराष्ट्र में बीजेपी के सामने ढ़ाई-ढ़ाई सालों का फॉर्मूला दिया है. इसके तहत शिवसेना चाहती है कि दोनों पार्टियों से सीएम बनें. इसमें बीजेपी पहले शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे को सीएम बनने का मौका दे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal