*कोर्ट के आदेश का मानना हर नागरिक का कर्तव्य
कोन/सोनभद्र-थाना परिसर में थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि इस समय त्यौहार का सीजन चल रहा है और कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश के महत्वपूर्ण मसले अयोध्या मन्दिर पर आ सकता है जिसमे सभी लोगो को सयम से कार्य लेना है देश मे सबसे बड़े अदालत का फैसला आने वाला है यह फैसला चाहे जिस समुदाय के प्रति आवे हम सभी को मानना है क्यो की इस देश के सविधान में कोर्ट की फैसला सर्वमान्य है आप लोग एक भारत के अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए शोसल मीडिया पर भी भड़काऊ पन से दूर रहे और अभिभावक अपने बच्चे को भी इस फैसले को माने वही थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में लक्ष्मी गणेश पूजा, व छठ पूजा के बारे में जानकारी इकट्ठा किया गया वही इस बैठक में मुख्य रूप से सब स्पेक्टररमई चौहान,दिनेश कुमार,गिरधारी लाल,इमामुल हक खाँ व क्षेत्र के प्रधानगण व सभांत व्यक्ति मिथिलेश कुमार,शोभनाथ, बुल्लू यादव,इबरार अहमद,अनिल सिंह,शारदा प्रसाद,मनौउर अली,श्याम लाल,अशोक कुमार,आदि उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal