वर्षा रानी को सम्मानित किया गया राज्य स्तरीय गुणवत्ता कार्यशाला में

समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – कल 23 अक्टूबर को लखनऊ के इन्दिरानगर में स्थित आर एल बी इण्टरमीडिएट काॅलेज में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता में अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों की मिशन शिक्षण संवाद के राज्य स्तरीय गुणवत्ता कार्यशाला का आयोजन कर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी जी के आतिथ्य में तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद गणेश कुमार व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अब्दुल मोबीन के निर्देशन में आयोजित किया गया । कार्यशाला में आये अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों ने अपने उत्कृष्ट कार्यों को सबसे सांझा किया जिससे अभिप्रेरित हो शैक्षिक गुणवत्ता को उत्तरोत्तर संवर्धित किया जा सके। कार्यक्रम में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्रीजी ने शिक्षकों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि , ज्ञान अविरल प्रवाह का नाम है आप जो अच्छे कार्य कर रहे हैं उन्हें सबके सामने लाइए, जिससे समाज को ऊर्जा मिले । यदि इसके प्रवाह को रोक देंगे तो तो इसमें नकारात्मकता उत्पन्न होने लगेगी । समस्त शिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र की चयनित नवाचारी शिक्षिका वर्षा रानी प्रधानाध्यापिका माॅडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कलकलीबहरा प्रथम दुद्धी ने अपने उत्कृष्ट अभिनव पहल सकारात्मक शैक्षिक परिवेशीय संवर्धन “का प्रस्तुतिकरण कर सभागार में सबके मन को मुग्ध कर दिया । प्रदेश के 75 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षिका वर्षा रानी ने न सिर्फ आकांक्षित जनपद सोनभद्र गौरव को संवर्धित किया वरन सभामध्य प्रेरणापुंज भी बनी ।जिसके लिए उन्होंने अपने स्कूल के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में ससम्मान प्रमाण-पत्र दे उज्जवल भविष्य की किया कामना

Translate »