
आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब रेनुकूट द्वारा पोलियो जागरूकता कार्यक्रम एवं दीपावली समारोह का आयोजन रोटरी बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में रोटेरियन डॉ राजीव रंजन ने पोलियो जागरूकता के बारे में बताया कि वर्ष 1988 में पोलियो के सर्वाधिक मामले सामने आए ,वर्ष 2011 के बाद भारत में एक भी केस नहीं पाया गया । डब्ल्यूएचओ के समर्थन के साथ सरकार के नेतृत्व में रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है। इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को पोलियो से बचाव प्रसार तथा पोलियो टीकाकरण एवं हाथों की सही तरीके से साफ करना,स्वच्छ पानी का इस्तेमाल,खुले में शौच करना इत्यादि के बारे में बताया । पोलियो जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही दीपावली का सेलिब्रेशन स्कूल के विद्यार्थियों के साथ करने के उद्देश्य से रोटरी स्कूल के सभी बच्चों को भोजन कराया गया, और दीपावली के शुभ अवसर पर उन्हें इको फ्रेंडली मिट्टी के दिए एवं मिठाई दिए गए ।इस कार्यक्रम में रोटरी के प्रेसिडेंट विभव उपाध्याय ने दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों को शुभ शुभ दीपावली के आशीर्वाद के साथ मिट्टी के दीए उपयोग करने की बात कही तथा पटाखों को सावधानीपूर्वक जलाने के बारे में बताया। इनरव्हील प्रेसिडेंट श्रीमती हनी सोमानी ने अपने भाषण में बच्चों को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं दी ,इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव मनीष जी ने पोलियो जागरुकता एवं शुभ दीपावली कैसे मनाया जाए इसके बारे में बताया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ मुख्य भूमिका के रूप में रोटरी स्कूल चेयरमैन रो०अरुण साबू शशि तिवारी एवं इनरव्हील की सदस्या अन्नू साबू, विनीता बंसल छाया मालवीया ,वंदना कुशवाहा इनरव्हील की सदस्य भी उपस्थित थी । कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाध्यापक यू के शर्मा ने सभी का ध्यानवाद दिया। इस अवसर पर बच्चों को मिट्टी के दिए एवम मिठाई दी गई तथा सभी अध्यापकों और अध्यापिकाओं को उपहार के साथ दीपावली की मिठाई भी वितरित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal