सोनभद्र।आज 23 अक्टूबर 2019 दिन बुधवार को पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में चल रहे 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर चिल्ड्रेन पार्क ओबरा सोनभद्र का हवन पूजन के साथ समापन समारोह के पश्चात ,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव जी व महिला पतंजलि योग समिति महिला प्रभारी उषा कोमलन की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई ।बैठक में पतंजलि योग समिति के जिला पदाधिकारियों के चयन पर विचार विमर्श किया गया |पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी एडवोकेट ने बताया सोनभद्र जिला बृहद होने के कारण योग का विस्तार सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा है , सुचारू ढंग से योग का विस्तार प्रचार प्रसार करने हेतु जिला स्तर पर तीन योग विस्तारक, तीन संगठन मंत्री ,तथा दो महामंत्री का होना बहुत ही आवश्यक है। इस पर सभी लोगों ने सहमति भी जताई तथा सर्वसम्मति से जिला योग विस्तारक के लिए उदय लाल मौर्य दुद्धी से, शिवपूजन झा रेनू सागर से ,तथा झलन शर्मा जी ओबरा का चयन किया गया तथा जिला संगठन मंत्री के लिए योगेंद्र प्रताप सिंह रेणुकूट से धनराज जी गोबरा से तथा धर्मेंद्र कुमार चौरसिया को रावर्टसगंज से नामित कर दायित्व दिया गया तथा पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री का दायित्व विनोद कुमार शर्मा रेणुकूट से तथा अभय नारायण सिंह रावटसगंज को दिया गया|25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी ,महिला योग समिति की जिला महामंत्री पूनम सिंह जी तथा डॉ रामचंद्र मौर्य ,उमाशंकर सिंह ,वीरेंद्र गर्ग ,राघव जी सहित पूरी टीमका काफी लोगों ने सराहना की तथा सभी लोगों ने कहा कि शुरुआत के समय में बरसात का मौसम खराब होने के बावजूद भी जितेंद्र सिंह और उनकी पूरी टीम तन्मयता से लगकर इस शिविर को सकुशल संपन्न कराया| इस मौके पर आज उपस्थित लोगों में विजय जी सुबोध मिश्रा जी गीता मौर्या सोबरन लाल जेपी सिंह एमपी सिंह राजू गिरी प्रवीण कुमार सिंह सुमन गुप्ता आशा गणेश जी उषा उर्मिला देवी गीता देवी उषा सिंह उर्मिला सिंह राघव रामगोपाल शर्मा कंचन मनोज गोयल राजन शर्मा कृष्ण कुमार पांडे अवध कुमार सिंह विजेंद्र कुमार शुभम सिंह राघव पूनम श्रीवास्तव श्रेयांश श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद सैनी सुरेंद्र नाथ तिवारी रविंद्रनाथ तिवारी आशा देवी समेत काफी लोग उपस्थित रहे|