
गुरमा सोनभद्र । (मोहन कुमार)मोबाइल फ़ोन के दुष्प्रभावों से सम्बंधित ‘ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ‘ का हुआ आयोजन । वर्तमान समय में महामारी के रूप में फैल चुके मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए भारत सरकार के ‘ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘ के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति सोनभद्र के तत्त्वावधान में आयोजित ‘ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान ‘ के तहत जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें साइकोट्रिक सोशल वर्कर सौरभ कुमार सिंह और किशोर काउंसलर विनय श्रीवास्तव द्वारा मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों से सम्बंधित मानसिक रोगों जैसे

डिप्रेशन,निराशा,घबराहट,अत्यधिक थकान व कमजोरी, भावनात्मक कुंठा,नशा और सेल्फाइटिस आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया और उसके निदान के लिए किसी झाड़-फूँक और ओझाई आदि से बचने के लिए कहा गया तथा इन बीमारियों का ईलाज केवल मनोवैज्ञानिकों से ही कराए जाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वर्ग के समस्त छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विजेंद्रनाथ मिश्र और शिक्षक गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal