सोनभद्र। केन्द्र सरकार भले ही आयुष्मान योजना के तहत बेहतर स्वास्थ्य सेवा आमजन को देने का दावा कर रही हो लेकिन अति पिछड़े जिला सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर चल रहे निजी हास्पिटलो में मरीजो की मौत का सिलसिला जारी है।
आज रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उरमौरा में स्थित सोनभद्र मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में एक वृद्ध महिला मुनरी देवी पत्नी छट्ठू प्रसाद 70 वर्ष की मौत हो गयी। जिस पर परिजनों ने हास्पिटल में हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि सोनभद्र मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल ऐंड ट्रामा सेन्टर में पेट दर्द की शिकायत होने पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया लेकिन मरीज को कोई आराम नही होने पर अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा। मरीज को अल्ट्रासाउंड के लिये ले जाते तभी उसकी मौत हो गयी। वही मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और प्रार्थना पत्र मिलने पर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।