सोनभद्र। सांसद के फोन पर सक्रिय हुए एआरटीओ , खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन, वाहन स्वामियों में मची खलबली। सांसद पकौडी लाल कोल ने उरमौरा स्थित आवास व जन सम्पर्क कार्यालय का रास्ता अवरुद्ध करने का पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया
। जिसके बाद सांसद आवास पहुची पुलिस ने गिट्टी व बालू लदी ट्रकों की चाभी लेकर खनन विभाग और एआरटीओ को सूचित कर दिया। इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों ने गाड़ियों को छोडवाने के लिए सांसद के घर चक्कर लगाने लगे। वही मामले की जानकारी होने पर सदर विधायक भूपेश चौबे भी पहुच गए।
मामला वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग के किनारे रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में सड़क किनारे खड़ी होने वाली गिट्टी और बालू लदी ट्रको जे आवागमन में हो रही दिक्कतों को लेकर आज सांसद पकौडी लाल कोल ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने उरमौरा में सड़क किनारे खड़ी सभी बालू और गिट्टी व भस्सी लदी ट्रको के चालको से चाभी लेकर सीज करने के लिए एआरटीओ और खनिज विभाग के इंतजार में रही। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही खनिज परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों में खलबली मच गई, जिनका जमावड़ा सांसद आवास के पास लगा रहा। इस मामले में हस्तक्षेप के लिए वाहन स्वामियों ने सदर विधायक भूपेश चौबे से कहा जिस पर सांसद आवास पहुच कर विधायक ने समस्या का समाधान करने के लिए सांसद का इंतजार करते रहे। बताते चले कि जिले के खनन क्षेत्रो से बालू , गिट्टी व भस्सी का परिवहन करने वाले वाहन उरमौरा में सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करते है।यह वाहन सांसद पकौडी लाल कोल के आवास से लेकर चुर्क मोड़ तक खड़े होते है। इन वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना की सम्भवना बनी रहती है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस से लेकर जिले के आला अधिकारियों से भी किया था। जिस पर पुलिस और एआरटीओ विभाग ने वाहनों पर कार्रवाई करके ऐसे वाहनों को खड़ा करने के लिए एक स्थान निर्धारित किया था। लेकिन कुछ महीनों वाहन अपने निर्धारित स्थानों पर खड़ा हुए , जो पुनः सड़क किनारे खड़े होने लगे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal