म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची सत्यापन के कार्य के मद्देनजर विकास खंड सभागार में मंगलवार को ओबरा विधानसभा के बूथों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए सहायक अभिलेख अधिकारी जैनेंद्र सिंह ने कहा कि छः फीसदी से अधिक नाम कटने व जुड़ने की दशा में वीडियोग्राफी कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि छः फीसदी वोटरों की संख्या अधिक मानी जाती है, इसलिए रोल ऑब्जर्वर का निरीक्षण भी उस बूथ पर हो सकता है।उन्होंने 25 नवंबर तक मतदाताओं के सत्यापन का कार्य कर लेने का निर्देश दिया।तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिन लोगों के नाम कटने हैं उनको सत्यापन के बाद काटा जाएगा।बैठक में खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय, अशोक सिंह, चंद्रशेखर यादव, हृदय नारायण सिंह, दीपक सिंह, शैलेंद्र सिंह, संतोष, गोविंद समेत बड़ी संख्या में बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal