कोरट गांव में बनी पुलिया टूटने से राहगीर परेशान

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोरट गांव की पुलिया मंगलवार को एकाएक बैठ गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि कोरट गांव में बनी पुलिया पीडब्ल्यूडी के सड़क पर बनी है, जो मंगलवार को बैठ गई। हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नही घटी।आवागमन ठप हो गया। मंगलवार को कोरट निवासी रामनरेश (60) उसी पुलिया के पास बैठ कर थके हारे सुस्ता रहे थे।पुलिया टूटी वो भी उसी के साथ अनियंत्रित होकर नीचे चले गए।वहाँ से गुजर रहे लोगो ने मिलकर उन्हें बाहर निकाल लिया।उनके पैर में चोट आई है। ज़िला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुलिया का एक खम्भा लंबे अरसे से जर्जर हो चुका था।इसके लिए उन्होंने सम्बंधित लोगों के यहां आवाज उठाई थी। लेकिन कुछ नही हुआ। इस पुलिया से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है।ग्रामीणों ने इस पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग डीएम से की है।

Translate »