समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी-युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन टाउन क्लब खेल मैदान पर आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बालीबाल,एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा में पुरुष एवं महिला वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता में विकासखंड ग्रामीण क्षेत्रों एवं विद्यालयों के खिलाड़ियों ने
प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि किया इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन कहा कि खेलेगा वही जिसके अंदर जान होगा खेल अंदर से दृण संकल्प देता है खेलने से ताकत आती है आज युवा मोबाइल में मस्त है युवाओ को शारीरिक मेहनत करनी चाहिए ताकि वे ऊर्जावान बन सके खेल से मन मस्तिष्क दोनों एक्टिव रहता है।विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास समिति के सचिव अभय सिंह ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्ष्रेत्र के युवाओं के लिए खेल आवश्यक है खेल में भी कैरियर है वे खेल के माध्यम से भी नौकरियों में जा सकते है।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में रामनाथ प्रथम संतोष द्वितीय महिलाल तृतीय वहीं महिला वर्ग में सुमन कुमारी प्रथम सुनीता द्वितीय सीमा तृतीय स्थान पर रही।बालक वर्ग 1000 मीटर दौड़ में रमाशंकर प्रथम विनय द्वितीय व रामदेव तृतीय स्थान पर रहे।बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवम कुमार प्रथम विकल्प कुमार द्वितीय व अवधेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे वहीं महिला वर्ग में सीमा प्रथम सुनीता द्वितीय अंजू तृतीय स्थान पर रही।बालक वर्ग 400 मीटर की दौड़ में संतोष कुमार प्रथम रामनाथ द्वितीय मदन कुमार तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में सुनीता कुमारी प्रथम रिंकी द्वितीय व तृतीय
स्थान पर रही।वही कबड्डी व बालीबाल खेल में बालक वर्ग ने भाग लिया । कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय ने कराया।निर्णायक की भूमिका में यशवंत कुमार सिंह ब्लॉक पीटीआई रामलाल ,अजय कुमार रहे वही इस अवसर पर
वीरेंद्र प्रताप सिंह ,महफूज अली ,जितेंद्र कुमार अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे