शासन द्वारा बाल एवं महिला विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं की 3 सदस्यीय महिला टीम ने किया जांच

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल एवं महिला बाल विकास की जनकल्याण कारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने एवं उनको मिलने वाले लाभ की जांच करने उत्तर प्रदेश सरकार से 3 सदस्यीय महिला टीम जिसमें आईपीएस कमलेश्वरी चन्द्र, आईएएस प्रियंका निरंजन वर्तमान सीडीओ मिर्जापुर एवं आईएएस कविता मैना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भदोही शासन द्वारा बाल विकास एवं महिला विकास जैसी योजनाओं की जाँच हेतु नामित 3 सदस्यीय टीम के रूप में सोनभद्र जनपद के विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत कर्मा के उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र आदि

में शिक्षण कार्य ,मिडडे मील एवं शौचालय व लाइब्रेरी ,स्पोर्ट्स किट आदि बिंदुओं का गहनता के साथ जांच किया। तदोपरांत चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं यथा उज्ज्वला योजना, बाल विकास , बच्चों के पोषण समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओं एवं बच्चों को बताया एवं कितना इन योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है उसकी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की स्थिति के बारे में महिलाओं से जानकारी ली जिसमें महिलाओं द्वारा मसिलाई प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था कराये जाने की मांग पर मातहतों को निर्देशित किया।

जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सकें साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जिले स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद जांच टीम ग्राम पंचायत भरकवाह स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच जाँच पड़ताल की। इस मौके पर एडीएम सीडीओ,डीपीआरओ, बीएसए, एबीएसए, समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Translate »