अनुश्रवण/निरीक्षण के निमित्त जिले के लिए नोडल अधिकारी के रूप में दो आईएएस व एक आपीएस अधिकारी पहुची

सोनभद्र। शासन की प्राथमिकताओं और महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का महिला अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण/निरीक्षण के निमित्त सोनभद्र जिले के लिए नोडल अधिकारी के रूप में आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन, आईएएस अधिकारी कविता मीना व आईपीएस अधिकारी कमलेश्वरी चन्द्र सोनभद्र जिले के भ्रमण पर हैं। इस दौरान उन्होंने महिला परक कार्यक्रमों, योजनाओं को जाना।उन्होंने महिला व बालिका कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी की और महिला व बालिका सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य की रिपोर्ट तलब की। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन, आईएएस अधिकारी कविता मीना व आईपीएस अधिकारी कमलेश्वरी चन्द्र को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने महिला व बालिका कल्याण के सम्बन्ध में योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।बैठक में नोडल अधिकारियों ने शासन की मंशा के अनुरूप जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली सभी भेद-भाव को समाप्त करना है। सभी नुकसानदेह परम्पराओं को खत्म करना है, राजनैतिक, आर्थिक, लोक जीवन के फैसले लेने के लिए महिलाओं का सपोर्ट करना है। महिला परक योजनाओं तथा कार्यक्रमों को चेकलिस्ट के मुताबिक निरीक्षण करना है। समीक्षा बैठक में उन्होंने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टाफ सेन्टर योजना के अन्तर्गत हिंसा से पीडि़त महिलाओं की मदद करने, 181-महिला हेल्प लाईन, महिला शक्ति केन्द्र के संचालन, बाल विवाह के रोकथाम, निराश्रित महिला पेंशन, बाल गृह बालिका, उज्जवला, स्वधार गृह, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की स्थिति, शिक्षा में महिलाओं की सहभागिता, सेवाओं में महिला की सहभागिता आदि पर चर्चा करते हुए चेकलिस्ट के अनुसार रिपोर्ट प्राप्त किया। ज्ञातब्य हो कि महिला परक योजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट को शासन स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0. राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, नोडल अधिकारी के रूप में आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन, आईएएस अधिकारी कविता मीना व आईपीएस अधिकारी कमलेश्वरी चन्द्र, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »