प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन तीन दिवसीय संगोष्टी का हुआ उद्घाटन

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित एक लाज में सोमवार को जिले में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, विषय पर नाबार्ड के प्रशिक्षण संस्थान बर्ड बोल पुर एवम् युसुफ मेहर अली सेंटर सोनभद्र के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के ढ़ी जी एम एस दास नबीन राय एवम् पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया

प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करके प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अन्तर्गत वाडी और वॉटर शेड जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओ का सफल संचालन किया जा सके

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए चन्दन शुक्ला ने बताया की यह क्षमता वर्धन कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा प्रवाहित करेगा एवम् जिले को पर्यावरण तथा आजीविका को विकसित करेगा

नाबार्ड के सोनभद्र के पंकज कुमार ने अपने वक्तव्य ने कहा की वाडी एवम् वाटरशेड परियोजनाओ से लाभान्वित होने परिवारों का समेकित विकास सुनिश्चित हो रहा है, भविष्य में ऐसी और भी परियोजनाओ पर कार्य किया जाएगा कार्यक्रम में बनवासी सेवा आश्रम, सर्च, युसुफ मेहर अली सेंटर, रिएक्ट, एवम् के कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे है ।

Translate »