वन महकमे में खलबली, पुलिस भी हुई सतर्क पर कार्यवाही नहीम्योरपुर रेंज के लीलासी का मामला पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर वन रेंज के बहु चर्चित वन भूमि कब्जा प्रकरण सोमवार को तीसरी बार चर्चा में है और कथित आदिवासियों ने लीलासी में ठेमा नदी किनारे चार झोपड़ी खड़ी कर वन विभाग और पुलिस के लिए चुनौती खडी कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर जिला प्रशासन मामले को लेकर सतर्क है और इसकी रिपोर्टिंग भी की जा रही है ।और पिछले हफ्ते ही प्रकरण के मुख्य आरोपी के ऊपर वन विभाग मामला दर्ज कर चुकी है।विभाग को लगा कि अब कब्जा रुक जाएगालेकिन सोमवार को कुछ लोग झोपड़ी खड़ी कर दिए जिससे माहौल गरम हो गया।सूत्रों का यह भी दावा है कि कुछ संगठन से जुड़े लोग आदिवासियों को उकसा कर उनके आड़ में अपनी रोटी सेक रहे है।दो साल पूर्व भी लीलासी पौध रोपण वाले क्षेत्र में पौधों को काट कर कब्जा की कोशिश एक संगठन के उकसावे पर किया था।और समझाने गए पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया था।जिसमे तत्कालीन थानाध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए थे।इस प्रकरण में दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।और नंदू समेत कई को जेल जाना पड़ा था। सोमवार को जब मामले की सूचना वन विभाग को लगी तो जल्दी कोई मौके पर नही पहुँच सका।वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि वन भूमि खाली कराने के लिए टीम गठित की जा रही है।जल्द कब्जा हटाया जाएगा दोषियों के खिलाप शक्त कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal