गैस सिलेंडर को लेकर ग्रामीण परेशान

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

दूर- दराज से आए ग्रामीणों को नहीं मिल रहा गैस।

तीन महीने से चलती आ रही अनियमितता।

बभनी। विकास खंड में इंडेन गैस को लेकर कई ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जहां बभनी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण गरीब जनता के चूल्हों पर संकट मंडराने लगा। इस बात को लेकर जब 30-35 किलोमीटर दूर से खाली सिलेंडर लेकर आ रहे उपभोक्ताओं को निराशा देखने को मिल रही है और खाली हाथों वापस लौटना पड़ रहा है। जब इस संबंध में असिस्टेंट फील्ड आफिसर अजय कुमार से बात किया गया तो उनका कहना था कि कार्यालय के कर्मचारियों को अपना इंडेंट कंप्लीट कर लें इसके बाद हमारी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और जबकि कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि हमारा इंडेंट तैयार कर दिया गया है जब इस संबंध में तीन महीने से चल रही अनियमितता के बारे में चर्चा की गई तो इस बात से फिल्ड आफिसर बात बनाते हुए बयान से बचते नजर आए इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि कंपनी से सिलेंडर न भेंजे जाने पर हम सभी को सैकड़ों उपभोक्ताओं को हम सभी झूठा आश्वासन देने को मजबूर हो जाते हैं।

Translate »