रामलीला के तीसरे दिन तड़का बध और अहिल्या उद्धार का हुआ मंचन

सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय)
म्योरपुर विकास खण्ड के सागोबांध के शिव मंदिर छठ घाट पर चल रहे रामलीला मंचन के तीसरे दिन राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का विद्या अध्ययन से ताड़का वध व मारीच सुबाहु वध अहिल्या उद्धार गंगावतरण का लीला दिखाया गया लीला देखने के लिये रामलीला प्रांगण में श्रद्धालु माता बहनों का ताता लगा रहा बताते चले कि स्थानीय कलाकारों द्वारा बड़ी मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया जिसमें राजा दशरथ के किरदार निभाने वाले श्री नंदलाल गुप्ता और राम के गुलशन उजाला और लक्ष्मण का रमेश गुप्ता व भरत दिनेश शत्रुघ्न विनय और सुबाहु का जल्देव मारीच पंकज व विश्वामित्र श्री आनंद कुमार आदि कलाकारों ने बहुत मार्मिक ढंग से लीला प्रस्तुत किया इस दौरान लीला देखने पास पड़ोस के गांव के भी श्रद्धालु आते है शांति से रामलीला प्रस्तुत कराने में अध्यक्ष नांनदेव गुप्ता उपाध्यक्ष सोती प्रसाद

कोषाध्यक्ष जयराम गुप्ता मंत्री अशोक कुमार गुप्ता समेत गांव के अन्य लोग शामिल रहे

Translate »