
कोन(सोनभद्र)तेलगुड़वा से कोन विंढमगंज दुद्धी होते हुए मूर्धवा(रेणुकूट) तक चलने वाले बसों के यूनियन,प्राइवेट बस ऑपरेटर असोसिएशन(तेलगुड़वा-कोन मूर्धवा मार्ग)ने रेणुकूट से पटना तक चलने वाली दो स्लीपर बसों के संचालन का विरोध करते हुए उसे तत्काल बन्द कराने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं।यूनियन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि तेलगुड़वा से कोन विंढमगंज दुद्धी होते हुए मूर्धवा तक अराष्ट्रीयकृत मार्ग है तथा इस रोड पर 80 बसों का संचालन रोटेशन प्रणाली से होता है।सभी बसों का उक्त मार्ग पर चलने का परमिट भी परिवहन विभाग से लिया गया है।हाल ही में बाबा बैजनाथ ट्रेवल्स नाम की दो बसें BR26PA0315 व BR26PA0311 का संचालन रेणुकूट से पटना के लिए शुरू हुआ है जो फिक्स टाइम पर बिना परमिट के चल रहीं हैं,बस यूनियन की माने तो बाबा बैजनाथ ट्रेवल्स के संचालक ने हर स्टैंड पर दबंग लोगों को एजेंट के रूप में नियुक्त किया है जो बस संचालन रोकने वालों को धमकी देते हैं और कहते हैं कि यह बस चलेगी उनकी सरकार है कोई इसे रोक नहीं सकता।यूनियन अध्यक्ष ने कहा है कि उक्त बस के संचालन से परमिट शुदा बसों को काफी क्षति हो रही है तथा आये दिन वाद विवाद की स्थिति उत्तपन्न हो रही है।प्राइवेट बस संचालक अपने बसों का टैक्स इत्यादि का भुगतान समय से कर सकें व वाद विवाद की स्थिति न उत्तपन्न हो इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर उक्त डग्गामार बस के संचालन को अविलंब रोकवाने की मांग किया है।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मनदीप जायसवाल, विनोद सिंह,घनश्याम प्रसाद,ईश्वरी प्रसाद ,विकास ,रोशन कुमार इत्यादि बस मालिक शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal