वारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता खेतो में झरने लगे पके फसल

म्योरपुर सोनभद्र( विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)

दाक्षिणांचल में धान सहित मोटे अनाज पर बुरा असर
दाक्षिणांचल में बीते तीन दिनों से से रुक रुक कर हो रही बारिश से धान और तिल उर्द की तैयार फसल खेतो में झरने लगे है और खलिहान में रखा सवा तिल भी सड़ने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।म्योरपुर के किसान हरि सिंह,किरबिल के दीपू ,बिहारी,फरीपान के सुग्रीव यादव, संतोष ,आनन्द, कौशल्या, रामचंद्र,अहीर बुढवा के इंद्रदेव, अवधेश, जाम पानी के राम लखन ,सुरेन्द्र आदि किसानों ने बताया कि हम लोग महंगा धान उर्द और तिल का बीज खरीद कर बोए थे फसल भी अच्छी थी लेकिन जब फसल पक कर तैयार हुई बारिश के कारण सब चौपट हो गया।पकी धान की फसल क्यारियों में झड़ गया तो खलिहान में रखा तीन भी सड़ कर कला हो गया।कहा कि प्रकृति ने देकर भी सब कुछ दरवाजे पर पहुँचने से पहले सब छीन लिया।किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए किसानों को हुए फसल नुकसान का आकलन करा आपदा राहत कोष से मदद दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि इस नुकसान का भरपाई कर पाना हम गरीब किसानों के बस में नही है और अब परिवार बाल बचो के पेट पालने के लिए पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Translate »