शफीक आलम/दिनेश चौधरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकासखंड के लिलासी कला गांव में रविवार को अखिल भारतीय वनवासी सेवा आश्रम सेवा समर्पण संस्थान के द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन श्री सीताराम जी के नेतृत्व में किया गया।
इस प्रतियोगिता में आसपास गांव के लगभग 10 टीमों ने प्रतिभाग किया- कुदरी, धनखोर, नौडीहा लिलासी कला, राजा चंडोल, सर्वेश्वरी विद्यालय म्योरपुर, बिरला विद्यालय म्योरपुर, मधुबन, बकुलिया, रेणुकूट ।
इस प्रतियोगिता में फाइनल का मुकाबला धनखोर बनाम सर्वेश्वरी विद्यालय म्योरपुर के बीच खेला गया।
दोनों टीमों के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ ।
इस प्रतियोगिता को धनखोर की टीम ने कड़ी मेहनत और अच्छा प्रदर्शन दिखाकर के विजेता के रूप में अपने नाम कर लिया और अपनी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता के समापन में श्री डॉक्टर लखन राम जंगली जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर व अपनी शुभकामनाएं देकर संपन्न कराया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal