समर जायसवाल दुद्धी

दुद्धी। चेहल्लुम शाहीदाने कर्बला के मौके पर रविवार की शाम दुद्धी में ताजिया निकाली गयी ।क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ो के उस्ताद अपने अपने खिलाड़ियों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संकट मोचन मंदिर तिराहे पर एकत्रित हुए ।इस दौरान मुस्लिम बंधुओ ने युद्ध कला का कौशल दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
शाहीदाने ए कर्बला के चालीसवें के मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और एक से एक करतब दिखाते हुए मुस्लिम बंधु देर शाम तक डटे रहे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,हाथीनाला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह बीजपुर से उपनिरीक्षक रासबिहारी यादव के साथ मय फोर्स मौजूद रहें ।इस मौके पर सदर राफ़े खान ,तालिब ,गफ्फार, रिजवान अहमद मुजीब खान, गुड्डू खा ,सेराज खान ,एकबाल खान ,जोखन ,मुख्तार अंसारी ,फतेहमुहम्मद नसरुलाह ,सोनू खान , मुमताज खां, मुजीब ,इम्तियाज खान ,,फ़जल के साथ काफी संख्या में मुस्लिम बंधू मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal