बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
ग्राम प्रधान ने बताया कि चुनावी माहौल को लेकर छवि खराब करने में लगे हैं कुछ लोग।
बावली को बनाया गया मुद्दा पुन: करा ली जाए जांच।जिससे सभी रह सकें संतुष्ट-: ग्राम प्रधान।
तीन दिन पूर्व लगे जन-चौपाल
में जिलाधिकारी ने कयाकल्प का किया सराहना।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत इकदिरी में कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नाती के ऊपर महेश प्रसाद पुत्र राम खेलावन भैया राम दशरथ पुत्र जुमेरी व भगमनिया ने आरोप लगाया कि वृद्धा पेंशन योजना में हम लोगों का नाम होते हुए भी वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है और राज कुमार पुत्र तपेश्वर ईश्वर पुत्र लल्लू का आरोप है कि ग्राम प्रधान के नाती यशवंत के द्वारा हम लोगों से 1000 व 1500 रुपए लिये गए थे जिसमें गैस कनेक्शन तो दिया गया था परंतु खाली सिलेंडर ही मिला था।और हमारे गांव में सन् 2007- 08 में रामवृक्ष पुत्र गुलाखी के नाम से एक बावली पास हुई थी जो उसके खेत में न बनवाकर धारा 20 की जमीन में बनवा दी गई है और वह बावली टूटती जा रही है अवैध ढंग से बावली का निर्माण कराया गया था जिसमें गांव के ही रामसागर के द्वारा किई बार लिखित व मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसका खंड विकास अधिकारी के द्वारा त्रिस्तरीय टीम के द्वारा जांच भी करा दिया गया था जिस जांच से रामवृक्ष असंतुष्ट है उसके अनुसार पुनः जांच कराई जाए। जब इन सभी मामलों को लेकर ग्राम प्रधान शिवपूजन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जब वृद्धा पेंशन की सूची बनाई जा रही थी तब इन लाभार्थीयों का मानक के अनुसार उम्र नहीं हुआ था बात आती है गैस कनेक्शन की तो इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है और यह बात सत्य है कि बावली रामवृक्ष के खेत में बननी थी तो उसकी जमीन पर्याप्त व उसके आसपास और घर न होने की वजह से हमने सरकारी जमीन में बनवा दिया जिससे कई किसानों के खेत सिंचित हो रहे हैं कुछ लोगों के शिकायत पर इसकी कई बार जांच भी कराई जा चुकी है।और ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर चुनावी रंजिश को लेकर हमारी छवि धूमिल करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा कीचड़ उछाले जा रहे हैं सबसे बड़ा मुद्दा बावली को लेकर चल रहा है तो हमने सरकारी जमीन में बावली बनवा दिया जिससे कई किसानों के खेत भी सिंचित हो रहे हैं तो इसमें हमारी कौन सी गलती है।