सोनभद्र।सूबे में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से रोक लगाने का प्रयास कर रही है। आज सोनभद्र में उप संभागीय परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

यह बाइक रैली को उप संभागीय परिवहन कार्यालय से सीओ सिटी और एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर समाप्त हुई।इस दौरान यात्रियों ने बताया कि यह रैली सड़क सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अक्टूबर तक के समापन के अवसर पर निकाली गई है।

इसके माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। यह बाइक रैली सोनभद्र नगर का भ्रमण करते हुए कार्यालय पर संपन्न होगी। इस रैली में लगभग डेढ़ सौ बाइक शामिल है ।इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानाकरी दी जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal