बेगलुरू।नकल रोकने के लिए कर्नाटक के हवेरी स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज ने अजब प्रयोग कर डाला. उसने सभी परीक्षार्थियों को गत्ते का बाक्स ही पहना दिया, ताकि वे इधर-उधर देखकर नकल न कर सकें. इस घटना की फोटो सामने आने पर राज्य सरकार ने कालेज प्रबंधन से जानकारी मांगी है।
चीटिंग रोकने के लिए अपने इस प्रयोग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाने की भी तैयारी कर रहा था. इस बीच फोटो वायरल होने से मामला सामने आ गया. कॉलेज प्रबंधन द्वारा उठाए गए इस कदम से जहां प्रदेश की शिक्षा नीति और कॉलेज के कामकाज के तरीके पर सवाल उठ गया है. यह घटना हावेरी स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज है।
यह मामला सामने तब आया जब कॉलेज मैनेजमेंट के ही सदस्य सतीश हेरुर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में ये तस्वीरें शेयर कीं. सतीश ने बुधवार को ही पोस्ट की. सतीश ने लिखा, कॉलेज में मिड टर्म एग्जाम. यह भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज है. आरोप है कि पिछली परीक्षा में छात्रों ने काफी नकल की थी. काफी मनाही के बाद भी छात्र नहीं माने. अब परेशान होकर इसे रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने ये तरीका निकाला।सौजन्य से पलपलइंडिया।