जांच में गैस पीड़ित मिले ज्यादातर मरीज
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डाडीहरा पंचायत भवन पर शनिवार को सी एच सी म्योरपुर के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 25 मरीजो की जांच की गई।जिसमें दर्जन भर मरीज गैस पीड़ित मिले

जबकि 5 कान बहने और चर्म रोग के मरीजो की जांच के साथ दवाएं दी गयी।अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन ने बताया कि डॉ लाल जी के नेतृत्व में टीम ने सभी का इलाज किया और सलाह दी कि लोग पानी उबाल कर पिये और तले भुने भोजन की अधिकता से परहेज करें

जिससे गैस की समस्या से निजात मिल सकता है।बताया कि गर्भवती महिलाओं के सेहद पर विशेष ध्यान देने और वजन न उठाने समय पर टीकाकरण की जानकारी दी गयी।मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर दानी के प्रयोग की सलाह दी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal