आठ दिवसीय यूथ लीडर शिप ट्रेनिंग का कार्यक्रम प्रारम्भ

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) नगर के वृंदावन गार्डन में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय यूथ लीडर शिप ट्रेनिंग का कार्यक्रम चल रहा है।जिसके तहत शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों द्वारा नगर में रैली निकाली गई और घोरावल सीएचसी में साफ सफाई की गई।
वृंदावन गार्डन से निकाली गई रैली में “हम सब का यही है सपना स्वच्छ भारत हो अपना”। “दवाई से नाता तोड़ो सफाई से नाता जोड़ो”।

“कदम से कदम मिलाना है भारत को स्वच्छ बनाना है।सब रोगों की एक एक ही दवाई, हर तरफ रखो साफ़ सफाई।स्वच्छता अभियान के नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया।रैली में शामिल युवाओं ने मुख्य तिराहा से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां स्वयं सेवियों ने डस्टबिन की मदद से अस्पताल परिसर में सफाई की।इसके साथ सीएचसी के मुख्य भवन, पुरानी बिल्डिंग और मैटरनिटी विंग की भी सफाई की गई।
योग प्रशिक्षक लक्ष्मी चंद्र ने बताया कि इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में सोनभद्र एवं मिर्जापुर जनपद के कुल 72 युवाओं को लीडर शिप की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस मौके पर योग प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह,बालकृष्ण,महेश पांडेय,मुन्नाप्रसाद,सुनीता कुमारी, अनीता,संजू देवी,रोशनी कुमारी,दुर्गावती,सुनील मौर्या, विकास यादव,ममता आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »