घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)स्थानीय तहसील में स्थित उप कोषागार को जिला मुख्यालय के कोषागार में संबद्ध कर देने के कारण स्थानीय अधिवक्ताओं तथा स्टांप विक्रेताओं में भारी नाराजगी है जिसे लेकर विरोध जोरों पर है।
गौर किया जाए तो एक तरफ शासन प्रशासन इनकी मांगे पूरी नहीं कर रहा है जिसका सीधा असर वादकारियों व आम जनमानस को झेलना पड़ रहा है। इस संबंध में लगातार नौंवे दिन शनिवार को स्टांप विक्रेताओं ने काम काज ठप रखा। जिसका समर्थन बार द्वय ने भी किया। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र तथा दी घोरावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अफजाल अहमद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से सभी अधिवक्ताओं के साथ स्टांप वेंडरों के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर उतर गए हैं। गत दिनों बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन संपूर्ण समाधान दिवस पर भी दिया गया जिसमें ज्ञापन में रहा कि शासन द्वारा उप कोषागार घोरावल को बंद करने का फैसला सरासर गलत है। पिछले लगातार आठ दिनों से स्टांप विक्रेताओं ने भी कामकाज ठप कर रखा है। जिससे अधिकारियों आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न्यायिक कार्य से विरत रहने वालों में एडवोकेट आदिनाथ मिश्र,प्रयाग दास,महेश यादव,गोपाल सिंह,सच्चिदानंद चौबे, राजेंद्र कुमार पाठक,विजेंद्र प्रताप सिंह,संतोष तिवारी,शिव जतन विश्वकर्मा,रामकिंकर पाठक,मार्तंड सिंह,संतोष पाठक समेत समस्त अधिवक्ता रहे।