आकाशीय विजली से चार की मौत

खलियारी (सोनभद्र) यू पी सीमा के सुअरसोत गांव से करीब सात किमी दूरी पर स्थित अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के मोड़ पर आज लगभग 4:00बजे शामआकाशीय बिजली गिरने से सात लोग घायल घायलो में चार की मौके पर मौत ,मौत में एक सी आर पी एफ के जवान का भी मौत और तीन गम्भीर रूप से घायल घायलो को अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के अनुसार आज शनिवार को अचानक आकाशिय बिजली गिरने से एक सी आर पी एफ अशोक कुमार शर्मा 45 वर्ष निवासी दुधमतिया पोस्ट थाना बेतिया,जो छुट्टी लेकर घर जा रहा था। अशोक राम 50 वर्ष जो निवासी सीकरी का था जो मोची का काम करता था।सविता देवी उम्र 22वर्ष निवासी कोल्हुआ ,अविनाश कुमार मौर्य उम्र 40 वर्ष निवासी भभुआ जो ट्रैक्टर एजेन्सी का एजेन्ट था इन चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।घायल में चंद्रशेखर मौर्यउम्र 35 वर्ष निवासी भभुआ , गंगोत्री देवी उम्र 40 वर्ष पति मुन्ना राम दोनों पति पत्नी घायल अवस्था मे अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज चल रहा है ।हालत गम्भीर है ।

इनबॉक्स

की खबर -(जाको रखे साईयां मार न सके कोय) (कुदरत की करिश्मा )यह कहावत चरितार्थ है आज गड़के मोड़ के पास गिरी आकाशीय बिजली में मृतिका साबित देवी की गोंद में 12 दिन का एक बच्चा जो विजली के चपेट से बाल बाल बच गया जो स्वस्थ है।यह कुदरत की करिश्मा हो कहा जायेगा।

Translate »