थाना समाधान दिवस में डीएम ने जनता की समस्याओं सुना

सोनभद्र।अक्टूबर महीने के तीसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जि

ले के सभी थानों मे आयोजित किया गया। थाना-करमा में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने थाना समाधान दिवस के मौके पर जनता की दिक्कत को सुना और मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, नायब तहसीलदार कैलाश यादव, थानाध्यक्ष करमा, राजस्व विभाग के कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को समन्वय के साथ नागरिकों के समस्याओ का समाधान कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मौजूद लेखपालों को अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याओं को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने निस्तारित किये गये प्रकरणों का रेण्डम जॉच फरियादी से मोबाइल पर वार्ता कराकर किया। जिलाधिकारी ने पापी निवासी शिकायतकर्ता नन्दलाल से वार्ता की और चकरोड का अतिक्रमण न हटने के सम्बन्ध में असंतोष व्यक्त करने पर नायब तहसीलदार कैलाश यादव, लेखपाल अरविन्द के साथ पुलिस बल भेजकर मौके का परीक्षण कराया और प्रकरण का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस कार्मिक शिकायतकर्ता से जरूर सम्पर्क करें। उन्होंने टिकुरिया के लेखपाल शाजिद को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि ग्राम सभा की जमीन जो सर्वेन्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया के नाम से काफी पहले हस्तान्तरित हुई थी, और हस्तांतरित जमीन में से अनाधिकृत रूप से जमीन बेचना व ग्राम सभा की जमीन पर पेट्रोल पम्प स्थापित होने सम्बन्धी प्रकरण के सम्बन्ध में तथ्यों की सही जानकारी उप जिलाधिकारी घोरावल को दी और उप जिलाधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पूर्व में सोसायटी को दी गयी जमीन, जो सोसायटी के कार्य में नहीं है, को ग्राम समाज/सरकारी जमीन के श्रेणी में लाने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनाधिकृत रूप से सरकारी जमीन हड़पने/नाम दर्ज करवाने जैसी शिकायत को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करके जमीन को बचाया जाय। उन्होंने कहा है कि थाना समाधान दिवस का आशय है कि दोनों पक्षों को बुलाकर व जरूरत के मुताबिक पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर आपसी विवाद को सुलझायें और सुलझाते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिष्चित करें। थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना-करमा के समाधान दिवस के रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी व राजस्व कर्मी टीम बनाकर मौके पर जाकर जमीन सम्बन्धी विवादों का समाधान करें।थाना समाधान दिवस थाना करमा मेंं जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी क अलावा उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, नायब तहसीलदार कैलाष यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »