शो पीस बना आश्रम मोड़ पर लगा स्ट्रीट लाईट

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर स्थित आश्रम मोड़ जो रेनुकोट और दुद्धी को जोड़ता है कहने को तो विद्युत स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है मगर शो पीस में तब्दील है ग्रामीणों का आरोप है कि स्ट्रीट लाईट लगने के कुछ दिन बाद ही स्ट्रीट लाइट खराब हो गया ग्रामीणों ने बताया कि आश्रम मोड़ बाजार के चौराहे पर लगा स्ट्रीट लाइट खराब हो गया है जिससे रात के वक्त काफी असुविधा होती है उक्त विभाग को सूचना दिया गया है सूचना देने के बाद भी आज तक स्ट्रीट लाईट नही बन पाया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के जिला सह संयोजक विनीत कुमार का कहना है कि स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब है

लेकिन उक्त विभाग के अधिकारियों द्वारा स्ट्रीट लाइट बनवाने में रुचि नही लिया जा रहा है जिससे खास कर रात्रि में छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से बसों का स्टॉपेज भी यहाँ होता है सवारियों को रात्रि में स्ट्रीट लाईट न जलने से काफी असुविधा होती है ग्रामीण संजय बबलु रवि विजय देवेन्द्र सौरभ लालबाबू अभिषेक श्रीवास्तव राम सिंह लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराये जाने की मांग किया है।

Translate »