बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में सड़क के अभाव में तीन और मासूमो ने तोड़ा दम

स्वराज्य अभियान ने जिलाधिकारी से मिल उठायी सड़क निर्माण की मांग

स्वास्थ्य विभाग के कोशिशों के बाद भी नही रुक रहा है मौतों का सिलसिला

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से 40 किमी दूर ग्राम पंचायत बेलहत्थी के अति पिछड़े गांव रजनी टोला में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में बीते एक सप्तह मे तीन मासूमो की मौत हो गयी। जिसे लेकर स्वराज्य अभियान के नेता दिनकर कपूर ने जिलाधिकारी से मिल कर शुक्रवार को सड़क निर्माण के साथ मासूमो की मौत पर उचित कदम उठाने की मांग कि है।श्री कपूर के अनुसार बुधवार को 4 वर्षीय कुमारी दुर्गा पुत्री अमरनाथ खरवार, 15 अक्टूबर को 6 वर्षीय लालता पुत्र राजेश खरवार और 11 अक्टूबर को 10 वर्षीय कुल्लू पुत्र जगनारायण खरवार की मौत हो गयी है।इसके पूर्व पिछले माह 16 सितंबर के पूर्व भी एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी।यहाँ जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था।जहां 20 चर्म रोग और तीन मलेरिया 6 खून की कमी के मरीज मिले थे। कपूर का कहना है कि गांव के लोग आज भी जलाषय का दूषित पानी पीते है ।जिससे बीमारी फैलती है लोग चाह कर भी सड़क के अभाव में समय से अस्पताल नही पहुँच पाते और दम तोड़ देते है। कहा कि उन्हें सरकारी इलाज की समुचित स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पाती है।कहा कि जब तक मुख्य मार्ग से रजनी गांव तक 7 किमी सड़क नही बन जाती समस्या का हल निकालना मुश्किल है। म्योरपुर सी एच सी के अधीक्षक डॉ फिरोज ने इस बाबत बताया कि गांव में लगातार स्वास्थ्य सुविधा देने की कोशिश की जा रही है,गांव में सड़क का अभाव है जब तक सड़क नही बनती यहां की समस्या खत्म नही होने वाली।कहा कि तीन मौतों की जानकारी नही है। टीम भेज कर पता कराते हौ

Translate »