कैट ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट द्वारा गलत तरीके से किए जा रहे व्यापार को रोकने की मांग की 

सीसीआई के चेयरमैन अशोक गुप्ता ने देश के व्यापारियों का विषय गंभीरता से सुना तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अजय कुमार वर्मा
लखनऊ । देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने देश के रिटेल व्यापारियों का व्यापार बचाने और बढ़ाने के लिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के विरुद्ध मोर्चा खोले जाने की रणनीति के तहत शुक्रवार को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के चौखट पर दस्तक दी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में देश के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अशोक गुप्ता से मिला। व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा अनुचित तरीके से नियमों को तोड़ते हुए किए जा रहे व्यापार की विस्तृत जानकारी देते हुए शिकायत की और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी, चेयरमैन अशोक गुप्ता ने देश के व्यापारियों का विषय गंभीरता से सुना तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल संजय गुप्ता ने बताया कि कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स दीपावली के बाद देशभर में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के नियम विरुद्ध अनुचित तरीके से किए जा रहे व्यापार को रोकने के लिए तथा देश के व्यापारियों का व्यापार बचाने के लिए आंदोलन करेगा।
Translate »