दिनकर कपूर ने डीएम को सौंपा पत्र, डीएम ने सड़क निर्माण का दिया भरोसा

रजनी टोला में अभी भी मर रहे बच्चे
ऽ रजनी टोला तक जाने के लिए सड़क भी नहीं

सोनभद्र, 18 अक्टूबर 2019, म्योरपुर ब्लाक की बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में अभी भी बच्चे और ग्रामीण मर रहे है। इस गांव में जाने के लिए सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को सात किलोमीटर पैदल रेनूकूट आकर इलाज कराना पड़ता है और सरकारी इलाज की सुविधा भी नहींे मिल पाती है। इसलिए वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से इस गांव तक पक्की सड़क को निर्मित कराने के लिए स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर ने डीएम को पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सड़क का अतिषीध्र निर्माण कराया जायेगा। इस संदर्भ में उन्होंने शनिवार को अपने कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक बुलाने के लिए भी कहा।
डीएम को दिए पत्र में स्वराज अभियान नेता दिनकर कपूर ने बताया कि अभी भी ग्राम बेलहत्थी के रजनी टोला में बच्चों व ग्रामीणों की मलेरिया, टाइफायड जैसी बीमारियों से मौतें हो रही है। दो दिन पूर्व दुर्गा पुत्री अमरनाथ खरवार आयु चार वर्ष उसके पहले 15 अक्टूबर को लालता पुत्र राजेश खरवार व 8 अक्टूबर को कुल्लू पुत्र जगनारायन खरवार की बीमारी के कारण मृत्यु हुई है। इसके पहले भी विगत माह बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में बीमारी से ग्रामीणों की अकाल मृत्यु हुई थी। जिस पर डीएम से वार्ता के बाद वहां मेडिकल कैम्प लगा था। वहां गयी मेडिकल टीम ने भी माना था कि आवागमन के लिए सडक न होने के कारण ग्रामीणों के इलाज में कठिनाई होती है और ग्रामीण भी इलाज हेतु आ नहीं पाते। विगत वर्षो में भी प्रदूषित पानी को पीने के कारण इस गांव में दर्जन भर बच्चों की मौत हुई थी, जो राष्ट्रीय सवाल बना था और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कार्यवाही के लिए कहा था। तब से लगातार हम जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश शासन इस आदिवासी बाहुल्य गांव में आवागमन हेतु सडक निर्माण के लिए पत्रक दें रहे है। रेनूकूट हिण्डालको व हाईटेक कार्बन के नजदीक बसे इस गांव में सीएसएसआर के तहत भी सडक नहीं बनवाई गयी और न ही सरकार ने भी इस सम्बंध में कार्यवाही की। सड़क ने होने से हैण्डपम्प व आरओ प्लांट नहीं लग सका है और ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल सका। परिणामतः वह रिहंद बांध का पानी पीने के लिए मजबूर है। इसलिए डीएम से निवेदन किया गया कि बेलहत्थी ग्राम पंचायत के आदिवासी बाहुल्य रजनी टोला में जाने के लिए वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के खाडपाथर से रजनी टोला तक पक्का सम्पर्क मार्ग निर्मित कराने का आदेश देने और वहां के ग्रामीणों की जीवन रक्षा के लिए मेडिकल कैम्प लगाने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को निर्देश देने का कष्ट करे ताकि गरीब आदिवासी ग्रामीणों की जीवन की रक्षा हो सके। इस पत्र पर डीएम ने प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Translate »