सोनभद्र। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र की जिला कमेटी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के अगुवाई में शिक्षामित्रो के हमदर्द जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल से मिला।जिसमें शिक्षामित्रो का मानव सम्पदा फ़ॉर्म व सर्विस बुक बनाने के लिए ज्ञापन दिया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहां कि अति शीघ्र ही सभी ब्लाकों को आदेशित कर देते हैं।जिससे सर्विस बुक व मानव सम्पदा का कार्य तेज़ी से हो सके।साथ ही यह भी कहे कि सितंबर माह का मानदेय बिल जिले पर आ चुका है।और अक्टूबर माह का मँगवाया गया है।जैसे ही बजट जिले पर आ जाता है अविलंब भेज दिया जाएगा।और समायोजित शिक्षामित्रो का सातवे वेतमान का बकाया एरियर भी दीपावली के पहले भेजवाने की कोशिश की जा रही है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान, जिला महामंत्री दिलीप त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी(पिन्टू)जिला महामंत्री अनुज कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता संजय शुक्ला,मौजूद थे।साथ ही आज बभनी ब्लॉक के दो शिक्षामित्रो मानदेय एरियर का आदेश हो गया और एक शिक्षामित्र विवेकानंद मिश्र शाहगंज का भी दो महीने का मानदेय एरियर का आदेश हो गया।जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि जो भी लोग संगठन में विश्वास रखते हैं।या जुड़े हैं उनका संगठन जिले के किसी भी शिक्षामित्र का किसी भी क़ीमत पर अहित नही होने देगा।