अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बैल की मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र ) थाना क्षेत्र स्थित नेमना स्कूल से आगे जंगल मे गुरुवार की अपरान्ह लगभग 03 बजे तेज रफ्तार बालू की ट्रक के धक्के से एक बैल की दर्द नाक मौत हो गई बैल के मौत की खबर लगते ही गांव वालों की मौके पर भीड़ जुट गई और मृत बैल के मालिक की पहचान कराया जाने लगा।
खबर के अनुसार वर्तमान समय मे लगभग पखवाड़े भर से मध्य प्रदेश से बीजपुर के रास्ते फिर से बालू ढोने का कार्य शुरू हो गया है। ओवर लोड़ बालू धोने वाले ट्रक चालक अंधा धुंध रफ्तार में चलते है जिसके कारण इसके पहले भी बालू ट्रकों से दर्जनों लोगों की दुर्घटना में दर्द नाक मौत हो चुकी है । आये दिन ट्रकों से अकाल मौत से खफा लोग चक्का जाम और धरना प्रदर्शन कर बालू ट्रकों को बन्द कराने की माँग भी करते आरहे थे। लेकिन कुछ दिनों बाद एमपी में बालू की खदान बन्द होने से यूपी के लिए चलने वाली ट्रक बन्द हो गयी थी। इस बीच एक पखवाड़े से बालू की ट्रक फिर से शुरू हो गयी हैं और आये दिन दुर्घटना का दौर शुरू हो गया है। लोगो ने प्रशासन से इन ट्रकों के रफ्तार पर अंकुश और ओवर लोड़ बालू ट्रकों पर रोक लगाने की मांग की है।

Translate »