इंटक ने यूनियन कार्यालय पर रात्रि भोज के साथ आपसी मेलजोल का भब्य आयोजन सम्पन्न

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) चालू वर्ष 2019 माह 12अक्टूबर को एन टी पी सी रिहंद परियोजना में सम्पन्न हुए एन वी सी के चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजेता बनी फिर एन टी पी सी कर्मचारी संगठन (इंटक) ने आपसी मेलजोल को कायम रखने की कड़ी में बुधवार की रात्रि यूनियन कार्यालय में भब्य रात्रि भोज का आयोजन किया गया आयोजन में वतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रवंधक एनटीपीसी (रिहंद) रंजन कुमार ने अपने संबोधन के जरिए इंटक यूनियन के पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगामी कार्यकाल में भी यूनियन की गतिविधियां परियोजना के हितों को केंद्र में रखकर काम करेगी। इसके पूर्व अपर

महाप्रवंधक( मानव संसाधन) के एस मूर्ति ने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों व जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इंटक यूनियन की कार्यशैली अपने आप मे काफी सराहनीय है। उन्होंने यूनियन से कम्पनी एवं समाज हित मे आगामी दिनों में भी इसी तरह तारतंय बनाए रखने हेतु आग्रह किया। उन्होंने यूनियन के पिछले कार्यकाल में अपने बिताए हुए अनुभव को भी शेयर किया। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि व सहतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान आपसी मेलजोल बनाए रखने की कड़ी में भव्य रात्रि भोज का आयोजन किया गया। आयोजन में काफी संख्या में लोगों ने रात्रि भोज का लुत्फ उठाया। रात्रि 8 बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक रात्रि भोज का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन इंटक यूनियन के महासचिव राम कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन अमित केशरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाप्रवंधकों में जी सी चौकसे, एम रमेश, ए के चट्टोपाध्याय, धनवंतरी चिकित्सालय की

मुख्य चिकित्साधिकारी रेणू सक्सेना, डॉ0 मुकुल सक्सेना, डॉ0 ए के ठाकुर, अन्य विभागाध्यक्ष गण, मुकेश कुमार, इंटक यूनियन के अध्यक्ष अमर बहादुर,कार्यवाहक अध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय,उपाध्यक्ष राम कुमार पाल, संयुक्त मंत्री अशोक कुमार, संगठन मंत्री प्रश्नजीत राणा, आ.के.वर्मा, दिवाकर सिंह, जवाहर यादव, लाल बहादुर गुप्ता, महेश जायसवाल, लाल चंद्र गुप्ता, राम सुभग जायसवाल, आदि के साथ साथ यूनियन इंटक के अन्य सदस्यगण , संविदाकार आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।

Translate »