ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर रिश्वत लेने का आरोप

झाँसी।झांसी में प्रधान पर शौचालय के नाम पर तीन से चार हजार रुपए लेने के आरोप लग रहे मामला झांसी के ब्लॉक बंगरा के लोहार गांव का है जहां ग्राम वासियों ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में शौचालय व आवास बनवाने के नाम पर ग्राम वासियों से प्रधान रुपए ले रहा है हर ग्राम वासी से प्रधान ने शौचालय बनवाने के नाम पर तीन से चार और आवास के नाम पर 20 से ₹25 हजार ले लिए और कुछ ग्राम वासियों को रुपए देने हैं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उनके रुपए हड़प लिए और शौचालय नहीं बनवाया और ना ही आवास बनवाएं ग्राम वासियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से मांग की है कि वह गांव में अब तक हुए विकास की उच्च स्तरीय जांच कराएं जिससे सामने आ जाएगा कि प्रधान ने कितना विकास के नाम पर घोटाला किया है और ग्रामीणों से लिए गए रुपए उन्हें वापस दिलाए जाएं और प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए जिससे प्रधानमंत्री की योजनाओं और प्रदेश सरकार की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

Translate »