बाउली में मगरमच्छ का बच्चा निकलने से हड़कम्प

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)मंगलवार की रात कस्बे के शांतिनगर टोले में मगरमच्छ के बच्चे को देखे जाने से दहशत का माहौल बन गया आनन फानन में वन विभाग को सूचना दे मौके पर बुला लिया गया । जानकारी के अनुसार बीजपुर ग्रामपंचायत के टोला शांति नगर में कुछ ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ के बच्चे को बाउली के पास बनी पुलिया पर देखा धीरे धीरे वहाँ तमाशबीनों की भीड़ इक्ठा हो गयी।ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी जब तक विभाग के लोग मौके पर पहुंचे मगरमच्छ के बच्चे ने बाउली में छलांग लगा दी वन कर्मियों के काफी प्रयास के बाद भी मगरमच्छ बाहर नही आया।ग्रामीण रामप्रवेश गुप्ता,रघुराज सिंह ने बताया कि शांतिनगर में मगरमच्छ पहली बार देखा गया है लोगो को डर है कि कहि मगरमच्छ बाहर निकल कर किसी के घर मे न घुस जाए।क्षेत्राधिकारी जरहां वन रेंज दिनेश कुमार ने बताया कि मगरमच्छ होने की सूचना पर हमारी टीम पहुंची थी परन्तु टीम के पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ पास में बनी बाउली में चला गया बाउली काफी गहरी है जिसमे से निकालना बहुत मुश्किल है फिर भी हमारी टीम प्रयास कर रही है हम लोग बराबर उस बाउली पर नजर बनाए हुए है जैसे ही मगरमच्छ कुछ ऊपर आएगा तो उसे पकड़ कर रिहंद डैम में छोड़ दिया जाएगा।

Translate »