प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज: बैरहना में अलोपीबाग फ्लाईओवर के पास भोर में हुए हादसे में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें महिला व उसके 12 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई जबकि मृतका का पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे लखनऊ स्थित अस्पताल ले जाया गया है। देर रात तक मृतकों का नाम नहीं पता चल सका था।
पुलिस के मुताबिक, दो परिवार के लोग सोमवार भोर में चार बजे के करीब बांगड़ चौराहे से अलोपीबाग फ्लाईओवर की ओर जा रहे थे। इसमें एक बाइक पर पति-पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची व 12 साल के भतीजे संग सवार थे। अभी वह फ्लाईओवर पर चढ़ ही रहे थे कि तभी उनकी बाइक फिसल गई और सभी सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान दंपति व उनके भतीजे को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची बाल बाल बच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसआरएन पहुंचाया जहां हालत नाजुक देख पति को रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिवार के लोग उसे लखनऊ ले गए। इधर इलाज के दौरान देर रात महिला व उसके भतीजे की मौत हो गई। मृतकों के नाम देर रात तक पता नहीं चल सका था।
मामले में कीडगंज पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद सभी को एसआरएन भेजा गया था। लेकिन किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal