सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक-बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति ने बाल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु एक अभिनव पहल की है। समिति ने मंगलवार को गोरबी पंचायत के शासकीय सैटेलाइट विद्यालय, चमरखो में विद्यालय के बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहन भोजन (मिड डे मील) को उचित तरीके पकाने और परोसने में मदद के लिए बर्तन दिए।
कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने बच्चों के खाना खाने के लिए सौ-सौ थाली, ग्लास एवं चम्मच दीं। साथ ही, मिड डे मील पकाने वाले स्वयं सहता समूह को भोजन पकाने के लिए 05 लीटर क्षमता का एक प्रेशर कुकर भी दिया।
कल्याणी महिला समिति के इस प्रयास से विद्यालय के बच्चों को भोजन के सेवन में प्रयोग के लिए सही बर्तन मिलेंगे। साथ ही, अलग-अलग बर्तन का प्रयोग करने से उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
बर्तन वितरण में कल्याणी महिला समिति की श्रीमती सुचित्रा दत्ता, श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती इंदू दूबे एवं श्रीमती श्वेता शर्मा ने योगदान दिया।