पूर्व माध्यमिक विद्यालय विसुंधरी में अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) शिक्षा क्षेत्र घोरावल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विसुन्धरी में मिसाइल मैन कलाम की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर “विज्ञान वरदान या अभिशाप “विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता भी करायी गयी। विज्ञान शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये रास्तों पर चलने की अपील छात्रों से की ।

आज ही विश्व हांथ धुलाई दिवस भी था। जिसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।सभी छात्रों को एक साथ खड़ा करा कर हांथ धुलवाया गया। छात्रों को हांथ धुलाई के पांच चरण बताकर उसे दिखाया भी गया। प्रधानाध्यापिका शशि त्रिपाठी ने बताया कि शौच के बाद और खाना खाने के पहले जरूर हांथ धोयें और बीमारियों से बचें। अपने भी हांथ धोयें और पूरे परिवार को हांथ धोने के फायदे बताकर हांथ धुलवाएं।

प्रथम स्थान तरू, द्वितीय विद्यासागर तथा तृतीय स्थान पर हर्षप्रताप रहे। इस अवसर पर अभिभावकों ने एक एक साबुन दान कर विद्यालय में सोप बैंक की स्थापना भी की। इस अवसर पर अजीत,प्रतिमा,दीना,संतोष,मन्तोरा,कुमरिया,व विमला आदि उपस्थित रही।

Translate »