रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) क्यू सी एफ आई के तत्वावधान में विभिन्न प्रतिष्ठानों हेतु आयोजित गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में एनटीपीसी की रिहंद परियोजना को गोल्ड एवार्ड मिलने से रिहंद वासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है । समूह महाप्रबंधक (रिहंद) रंजन कुमार ने इस उपलब्धि हेतु परियोजना के कर्मचारियों को विशेष धन्यवाद का पात्र बताया ।
मिली जानकारी के अनुसार यह गुणवत्ता चक्र सम्मेलन चालू वर्ष 2019 के माह अक्टूबर की 11-12 तारीख को कोयंबटूर में “अनसेफ मूवमेंट ऑफ कोल रेक ड्यूरिंग अनलोडिंग इन ट्रैक हौपर्स” विषय पर प्रस्तुति दी गई । जिसमें परियोजना के एम जी आर विभाग के सात सदस्यों की टीम लोपथ वाहिनी ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । निर्णायक मंडल ने इस टीम को गोल्ड एवार्ड देकर सम्मानित किया । टीम के सदस्यों में पंकज कुमार कश्यप, राहुल अग्रवाल, हरिओम तिवारी, राहुल कुमार, पंकज कुमार, आर सी प्रजापति तथा फेसिलिटेटर रशित तिवारी के नाम शामिल हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal