
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र): न्याय पंचायत स्तरीय मेधा परीक्षा मे इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बीजपुर की छात्रा ने दूसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं बीजपुर को गौरवान्वित किया है l शनिवार को न्याय पंचायत केंद्र जरहा पर संपन्न हुई मेधा परीक्षा के परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए न्याय पंचायत प्रभारी मोहन मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में न्याय पंचायत के 89 विद्यालयों के कक्षा 3 ,कक्षा 5 और कक्षा 8 के 2-2 उत्कृष्ट छात्रों को शामिल कराया गया था l उक्त परीक्षा में इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल बीजपुर कक्षा 5 की सलोनी ने प्रथम स्थान , अंकित कुमार प्राथमिक विद्यालय जलजलिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया l कक्षा 3 की परीक्षा में विष्णु विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी ने प्रथम ,नेहा कुमारी प्राथमिक विद्यालय नकटू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 8 की मेधा परीक्षा में दिल बरन सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजनडीह प्रथम,रघुवीर उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लगातार प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सलोनी को मंगलवार को एन, पी,आर,सी.मोहन मिश्रा और ग्राम प्रतिनिधि अमित सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। गरीब परिवार से जुडी सलोनी को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पढ़ाई में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अजय गुप्ता,नारायण दास गुप्ता, मनोज दुबे,शालिनी जायसवाल,दमयंती सिंह रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal